EDIT MENU IN PAGEMAKER


Edit Menu

1. Undo:- कुछ स्टेप पीछे आने के लिए लेकिन यह इसमें बहुत कम चलता है


2. Cut:- किसी भी शेप या टेक्स्ट को कट करने के लिए


3. Copy:- किसी भी शेप या टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए

4. Paste:- जो आपने शेप या टेक्स्ट कट या कॉपी किया है उसे इसके द्वारा ला सकते है

5. Clear:- जो भी सेलेक्ट होगा उसे हटा देगा

6. Select All:- सारा काम सेलेक्ट हो जाएगा

7. Deselect All:- जो भी सेलेक्ट होगा उसका सिलेक्शन हटाने के लिए

8. Paste Multiple:- जो भी आपने कॉपी या कट किया है उसे आप कितना Paste करना चाहते है और Paste copies बॉक्स में जितने नंबर डालेंगे उतनी बार वही Text और Shape आएगी

9. Paste Special:- कॉपी या कट करके जब किसी भी टेक्स्ट या शेप को Paste करते है तो वो जैसा कॉपी किया होता है वैसा ही आता है लेकिन इसके द्वारा Paste करने पर और भी आप्शन आते है जिनके द्वारा आप अपनी मर्जी से Paste कर सकते है

10. Insert Object:- इसके द्वारा हम कोई भी अलग सॉफ्टवेयर ओपन करके उस पर काम कर सकते है और जब हम उस Software से बाहर आकर पेजमेकर में आएँगे तो वही काम आपको पेजमेकर में दिखाई देगा

11. Edit Story:- जब हम बाहर से कोई भी टेक्स्ट कॉपी करके लाएंगे तो आप Edit Story पर क्लिक करके Past कर सकते है और फिर आप दुबारा Edit Layout पर क्लिक करेंगे तो आप Normal पेज पर आ जायेंगे अगर आप क्लिक करोगे तो कुछ ही टेक्स्ट आएगा हो सकता पूरा टेक्स्ट न आयें अगर आप चाहते है की जितना भी टेक्स्ट हो सभी आएं तो आपको Layout Menu में जाकर नीचे Autoflow पर क्लिक करके पेज पर क्लिक करेंगे तो पूरा टेक्स्ट जितने भी पेज का होगा उतने पेज पर अपने आप आ जाएगा और Edit Story पर क्लिक करने पर उपर की तरफ कुछ और आप्शन भी ओपन हो जाते है जोकि Edit Story में ही काम आते है वो मैं प्रमोद कुमार ने आपको सिखाने के लिए नीचे लिखे है
A. New Story:- इसके द्वारा नया पेज आता है स्टोरी में
B. Close Story:- इसके द्वारा स्टोरी पेज हट जाता है
C. Display:- हमने जहाँ पर भी Space , Enter का इस्तेमाल किया है वो दिखता है
D. Display Style Name:- जो टेक्स्ट है वो कौन सा स्टाइल है वो दिखाता है

Post a Comment

0 Comments