File Menu in pageMaker 7.0



File Menu

1.New:- इसके द्वारा हम एक नया पेज ले सकते है 

2.Open:- इसके द्वारा हम पेजमेकर में सेव की गयी फाइल को ओपन कर सकते है 

3.Recent  Publications:- अगर हमने कुछ देर पहले कोई भी फाइल खोली हुई थी और अगर दुबारा उसी फाइल को ओपन करना है तो हम इसका इस्तेमाल कर सकते है 

4.Close:- पेजमेकर में बनी फाइल को ओपन करने के लिए 

5.Save:- फाइल को सेव करने के लिए ताकि बाद में हमें इसकी जरुरत हो तो हम इसे ओपन कर सकते है 

6.Save As:- जो फाइल सेव है उसे दुबारा किसी और नाम से सेव करने के लिए हम इसका इस्तेमाल करते है और हमने जो अभी फाइल सेव की है वो हमने कहाँ सेव की हो वो जगह भी दिखता है 

7.Revert:- अगर हम कोई सेव की हुई फाइल को ओपन करते है और हम अगर उसमे कुछ भी बदलाव करेंगे और हम चाहते है कि जैसे पहले फाइल थी वैसी हो जाये तो हम इसका इस्तेमाल करेंगे 

8.Place:- इसके द्वारा हम फोटो को ला सकते है Shortcut (Control + D) है 

9.Acquire:- इसके द्वारा हम बाहर प्रिंटेड कोई भी फोटो या डिजाईन को पेजमेकर के अंदर ले सकते है इसके लिए आपको Scanner की जरुरत पड़ती है इसके द्वारा ही हम बाहर डिजाईन को कंप्यूटर के अंदर ले सकते है 
A.Select Source:- इसके द्वारा हम वो Scanner सेलेक्ट करते है जिससे लानी हो पहले Acquire पर क्लिक करेंगे फिर उसके बाद Select Source पर क्लिक करेंगे फिर जो भी Scanner का नाम होगा उस पर क्लिक करके Select पर क्लिक करना है फिर फाइल सेव करने के लिए पूछेगा तो सेव कर देंगे फिर आपकी वो फाइल Scan होगी जो आपने Scanner में रखी है 
B.Acquire Image:-

10.Export:- इसमें हम पेजमेकर की फाइल को किस तरह सेव करना चाहते है 
A.Adobe Pdf:- इसमें हम अपनी फाइल PDF में सेव कर सकते है और फिर इसे देखने के लिए Adobe Reader Software द्वारा हम इसे देख पाएंगे 
B.Html:- इसके द्वारा हम अपनी फाइल को Webpage में सेव करते है 
C.Graphic:- इसके द्वारा हम अपनी फाइल को Jpeg, Tiff, PNG File में सेव कर सकते है 
D.Text:- अगर हम सिर्फ टेक्स्ट को ही सेव करना कहते है तो इसका इस्तेमाल करेंगे इसके लिए आपको टेक्स्ट को टेक्स्ट टूल से सेलेक्ट करना है फिर Export में जाकर text पर क्लिक करके जब किसी भी नाम से फाइल को सेव करोगे तो वो Notepad File में सेव हो जाएगी 

11.Links Manger:- इससे हम किसी भी दूसरी फाइल का लिंक अपनी फाइल से जोड़ सकते है जिससे की जब दूसरी फाइल में बदलाव हो तो पेजमेकर की फाइल में भी बदलाव होगा इसके लिए आपको यह तरीका अपनाना है 
A. पहले आपको दूसरी फाइल से कुछ भी कॉपी करना है फिर उसके बाद पेजमेकर में जाकर Edit में जाकर Paste Special पर क्लिक करना है फिर आपको Paste Link पर क्लिक करके Ok करना है 
B. फिर अब आप जिस फाइल में से डाटा कॉपी करके लाए है उसमे कुछ भी बदलाव करके उस फाइल को सेव जरुर कर ले फिर अब पेजमेकर आकर File में जाकर link Manger पर क्लिक करेंगे फिर साइड में Update लिखा होगा आपको उस पर क्लिक करना है फिर जो भी आपने दूसरी फाइल बदलाव किया था वो बदलाव भी इसी में दिखाई देगा और जब भी Link Manger पर क्लिक करेंगे तो उसमे जो फाइल Show करेगी अगर उसके शुरू में Minus – का चिंह दिखाई देगा तो समझ लो की आपको वो फाइल अपडेट करनी है क्योंकि दूसरी फाइल में बदलाव हुआ है 

12.Document  Setup:- इसमें हम जो भी सेटिंग करते है वही सेटिंग Default हो जाती है मतलब की जो भी आपने सेटिंग की है वही रहेगी हर बार बदलकर दूसरी नहीं आएगी वही आएगी जो आपने इस Document Setup में की है और जब हम नया पेज लेते है उसमे जो भी सेटिंग करते है वो Default Setting नहीं होगी है

13.Printer Styles:- इसमें हम प्रिंटर को सेलेक्ट करते है की हमें कौन सा प्रिंटर चाहिए 

14.Print:- प्रिंट निकालने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है

15.Preferences:- इसके अंदर General में जाकर High Resolution पर क्लिक करके फोटो को Clear कर सकते है वो फटीफटी नहीं लगेगी साफ़ हो जाएगी  

16.Send Mail:- पेजमेकर की फाइल मेल द्वारा भेजने के लिए लेकिन इसके लिए कंप्यूटर में Outlook का Software होना जरुरी है 

Exit:- पेजमेकर से बाहर आने के लिए

Post a Comment

0 Comments