Which are the establishments to which the Employees ' State Insurance Act ( ESI Act ) is applicable ? State the objectives of this Act . कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम किन-किन संस्थानों पर लागू होता है? इस अधिनियम के उद्देश्य क्या हैं ?


COMPANY AND COMPENSATION LAW
B.COM 2NDYEAR –MOST IMPORTANT QUESTIONS
SOL DU / IGNOU EXTERNAL

कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम किन-किन संस्थानों पर लागू होता है? इस अधिनियम के उद्देश्य क्या हैं ?
Which are the establishments to which the Employees ' State Insurance Act ( ESI Act ) is applicable ? State the objectives of this Act .

उत्तर - भारत में कर्मचारियों मुख्यतः कारखाना कर्मचारियों के लिये विशेष रूप से स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान करने के प्रयास ब्रिटिश शासनकाल से ही किये जा रहे थे वर्ष 1929 में रॉयल कमीशन की सिफारिशों से लेकर वर्ष 1946 में प्रो० बी० पी० अदारकर की रिपोट तक सभी सिफारिशें कर्मचारियों को कोई कोई सुविधा प्रदान करने के लिये सरकार को दी जाती रहीं इन सभी सिफारिशों के आधार पर सरकार ने स्वतन्त्रता के तुरन्त बाद वर्ष 1948 में कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम पास किया यह अधिनियम फैक्टरियों अन्य संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों के लाभ के लिये बनाया गया है यह कर्मचारियों की ओर से चलायी जाने वाली एक स्वयं वित्तीय योजना है इस योजना का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की स्वयं की सामाजिक सुरक्षा है यह योजना कर्मचारियों को उनके काम के दौरान लगने वाली चोट , बीमारियों तथा शिशु - जन्म इत्यादि विघट परिस्थितियों में सहायता प्रदान करती है वास्तव में यह अधिनियम कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को साकार करने की दिशा में एक अच्छा प्रयास है इस योजना में उन सभी कर्मचारियों के लिये निश्चित शुल्क देकर अपना बीमा करवाना आवश्यक होता है जो इस अधिनियम के दायरे में आते हैं कर्मचारियों द्वारा देय इस शुल्क की राशि का कुछ भाग उनके नियोक्ताओं द्वारा भी दिया जाता है इस कार्य को देखने के उद्देश्य से केन्द्रीय सरकार दारा कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( Employees ' State Insurance Corporation ) की स्थापना भी की गयी तथा कर्मचारियों के समूचे फंड की व्यवस्था का दायित्व इसी बीमा निगम को सौंपा गया

अधिनियमका कार्य क्षेत्र -कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम , 1948 आज सम्पूर्ण किन्तु प्रारंभ में इस अधिनियम को जम्मू - कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में लागू किया गया कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम , 1948 ( ESI Act , 1948 ) की धारा ( 14 ) के अनुसार यह अधिनियम मौसमी कारखानों को छोड़कर ऐसे सभी कारखानों ( सरकारी कारखानों सहित ) , जो
कारखाना अधिनियम , 1948 ( Factories Act , 1948 ) के अर्थ में कारखाने हैं , पर लागू होता है साथ ही केन्द्रीय सरकार की अनुमति से इस अधिनियम को औद्योगिक , वाणिज्य , कृषि तथा अन्य संस्थानों पर लागू किया जा सकता है यदि इस विषय में बीमा निगम का समर्थन प्राप्त हो इसके अतिरिक्त कोई भी राज्य सरकार चाहे तो इस अधिनियम को अन्य किन्हीं भी संस्थानों पर केन्द्रीय सरकार की स्वीकृति से लागू कर सकती है इन्हीं प्रावधानों के अन्तर्गत अनेक राज्यों में इस अधिनियम को ऐसी दुकानों , होटलों , रेस्तरां , सिनेमा घरों , समाचार - पत्रों के दफ्तर , सड़क यातायात के प्रतिष्ठानों इत्यादि पर लागू भी किया गया है जिनमें कम से कम 20 व्यक्ति कार्य करते हों साथ ही उन संस्थानों में काम करने वाले केवल वे कर्मचारी इस बीमा योजना के दायरे में आते हैं जिनका मासिक वेतन एक निश्चित सीमा ( वर्तमान 15 हजार मासिक ) से ऊपर हो



इस प्रकार यह अधिनियम फैक्टरियों के अतिरिक्त मुख्य रूप से निम्न संस्थानों पर भी लागू होता है :
(i) सहकारी समितियाँ (Cooperative Societies ) जिनमें कम-से-कम 20 व्यक्ति काम करते हों।

( ii ) होटल एवं रेस्तरां जिनमें कम-से-कम 10 व्यक्ति कार्य करते हों यदि उसमें बिजली या गैस का प्रयोग होता हो अन्यथा यदि कम-से-कम 20 व्यक्ति कार्यरत हों

( iii ) सिनेमा तथा थियेटर जिनमें कम-से-कम 20 व्यक्ति कार्य करते हों इन प्रतिष्ठानों के कैन्टीन के कर्मचारी भी इसी योजना के दायरे में आते हैं

( iv ) सभी पेट्रोल पम्प

( v ) सभी अस्पताल एवं चिकित्सालय।

( vi ) सभी क्लब

( vii ) समाचार - पत्रों के सभी संस्थान ( Newspaper Establishments )

( viii ) सड़क यातायात सम्बन्धी संस्थान

(ix) वित्त एवं विनियोग कम्पनियाँ ( Finance and Investment Comnar कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम में यदि कोई संस्थान एक बार जाता है चाहे बाद में वह इस अधिनियम के अन्तर्गत आने के अयोग्य भी हो तो वह फिर इसके अन्तर्गत ही रहता है

Post a Comment

0 Comments