अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस || International Biodiversity Day


अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस


प्रतिवर्ष 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस मनाया जाता है। इसे 'विश्व जैव-विविधता संरक्षण दिवस' भी कहते हैं। इसका प्रारंभ संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया था।
हमारे जीवन में जैव-विविधता का काफी महत्व है। हमें एक ऐसे पर्यावरण का निर्माण करना है, जो जैव- विविधता में समृद्ध, टिकाऊ और आर्थिक गतिविधियों के लिए हमें अवसर प्रदान कर सकें। जैव-विविधता के कमी होने से प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा और तूफान आदि आने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है अत: हमारे लिए जैव-विविधता का संरक्षण बहुत जरूरी है।
लाखों विशिष्ट जैविक की कई प्रजातियों के रूप में पृथ्वी पर जीवन उपस्थित है और हमारा जीवन प्रकृति का अनुपम उपहार है। अत: पेड़-पौधे, अनेक प्रकार के जीव-जंतु, मिट्टी, हवा, पानी, महासागर-पठार, समुद्र-नदियां इन सभी प्रकृति की देन का हमें संरक्षण करना चाहिए, क्योंकि यही हमारे अस्तित्व एवं विकास के लिए काम आती है।
प्राकृतिक एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में जैव-विविधता का महत्व देखते हुए ही जैव-विविधता दिवस को अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
नैरोबी में 29 दिसंबर 1992 को हुए जैव-विविधता सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया था, किंतु कई देशों द्वारा व्यावहारिक कठिनाइयां जाहिर करने के कारण इस दिन को 29 मई की बजाय 22 मई को मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें विशेष तौर पर वनों की सुरक्षा, संस्कृति, जीवन के कला शिल्प, संगीत, वस्त्र-भोजन, औषधीय पौधों का महत्व आदि को प्रदर्शित करके जैव-विविधता के महत्व एवं उसके न होने पर होने वाले खतरों के बारे में जागरूक करना है।

International Biodiversity Day


International Biodiversity Day is observed every year on 22 May. It is also called 'World Biodiversity Conservation Day'. It was started by the United Nations.
Biodiversity is very important in our lives. We have to create an environment that is rich in bio-diversity, sustainable and gives us opportunities for economic activities. Due to lack of biodiversity, the risk of natural calamities like floods, droughts and hurricanes etc. increases further, so conservation of biodiversity is very important for us.
Life exists on Earth as many species of millions of distinct biological and our life is a unique gift of nature. Therefore, trees, plants, many kinds of animals, soil, air, water, oceans, plateaus, oceans, rivers, all these nature should give us protection, because that is what is useful for our survival and development.
Considering the importance of biodiversity in maintaining natural and environmental balance, it was decided to celebrate Biodiversity Day as International Day.
This decision was taken at the Biodiversity Conference held on 29 December 1992 in Nairobi, but due to practical difficulties by many countries, it was decided to celebrate this day on 22 May instead of 29 May. It has to be made aware about the importance of bio-diversity and the dangers of its non-availability by displaying especially the protection of forests, culture, art crafts of life, music, clothing, food, importance of medicinal plants etc.


Post a Comment

0 Comments