हाई ब्लड प्रेशर का ही दूसरा नाम हाइपरटेंशन या उच्चरक्तचाप है । हमारे शरीर में मौजूद रक्त नसों में लगातार दौड़ता रहता है और इसी रक्त के माध्यम से शरीर के सभी अंगों तक ऊर्जा और पोषण के लिए ज़रूरी ऑक्सीजन , ग्लूकोज , विटामिन्स , मिनरल्स आदि पहुंचते हैं । ब्लड प्रेशर उस दबाव को कहते हैं , जो रक्त प्रवाह की वजह से नसों की दीवारों पर पड़ता है । आमतौर पर यह ब्लड प्रेशर इस बात पर निर्भर करता है कि हदय कितनी गति से रक्त को पंप कर रहा है और रक्त को नसों में प्रवाहित होने में कितने अवरोधों का सामना करना पड़ रहा है । चिकित्सीय परामर्श के अनुसार 130 / 80 mmHg से ज्यादा रक्त का दबाव हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर की श्रेणी में आता है । परिचय गलत खानपान के चलते व गलत आदतों के कारण हाइपरटेंशन की समस्या लोगों को होने लगती है । लोगों में हाइपरटेंशन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 17 मई को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे मनाया जाता है । साथ ही उन्हें बताया जाता है कि इस खतरनाक बीमारी से कैसे बचाव किया जा सकता है । वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पहली बार साल 2005 में वर्ल्ड हाइपरटेंशन लीग द्वारा मनाया गया था । वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे 2019 की थीम " Know Your Numbers " रखी गई है । हाई ब्लड प्रेशर के प्रति लोगों को जागरुक करने का लक्ष्य है ।
0 Comments