राष्ट्रीय डेंगू दिवस डेंगू के बारे में जागरूकता प्रसारित करने और संचारण का मौसम शुरू होने से पहले देश में रोग नियंत्रण के लिए निवारक उपायों और उसकी तैयारी को तेज करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय , भारत सरकार की सिफारिश पर प्रतिवर्ष 16 मई को मनाया जाता है । डेंगू पूरे देश में दूर तक फैला हुआ है । वर्ष 2017 में तमिलनाडु के बाद केरल , कर्नाटक , पंजाब , पश्चिम बंगाल , आंध्र प्रदेश , असम , गुजरात , हरियाणा , महाराष्ट्र , उड़ीसा , राजस्थान , दिल्ली और अन्य राज्यों से डेंगू के अधिकतम मामलों की सूचना मिली थी । इस रोग से अफ्रीका , अमेरिका , पूर्वी भू - मध्य सागर , दक्षिण - पूर्व एशिया और पश्चिम प्रशांत सहित 100 से अधिक देश प्रभावित हैं । यह भारत में विशेषकर बारिश के दिनों में होने वाला सामान्य रोग है । 'डेंगू ' वायरस के कारण होने वाला एक वायरल रोग डेंगू चार डेंगू वायरसों में से किसी एक से मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है । एडीज इजिप्टी मच्छर दिन के समय काटता है । व्यक्ति में संक्रामक काटने के बाद तीन से चौदह दिनों के भीतर लक्षण विकसित होते है । रोगी जो कि पहले से ही डेंगू वायरस से संक्रमित हैं , लक्षणों की शुरुआत के चार से पांच दिनों के दौरान एडीज मच्छरों के माध्यम से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकता हैं। डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण प्रभावी वेक्टर नियंत्रण उपायों पर निर्भर करता है ।
0 Comments