राजीव गाँधी

राजीव गाँधी

राजीव गाँधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के पुत्र और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पौत्र और भारत के नौवें प्रधानमंत्री थे । उनका पूरा नाम राजीव रत्न गांधी था । राजीव गांधी भारत की कांग्रेस ( इ ) पार्टी के अग्रणी महासचिव ( 1981 से ) थे और अपनी माँ की हत्या के बाद भारत के प्रधानमंत्री ( 1984 - 1989 ) बने । 40 साल की उम्र में देश के सबसे युवा और नौवें प्रधानमंत्री होने का गौरव हासिल करने वाले राजीव गांधी " आधुनिक भारत के शिल्पकार " कहे जा सकते हैं । वह पहले ऐसे व्यक्ति थे , जिन्होंने देश में तकनीक के प्रयोग को प्राथमिकता देकर कंप्यूटर के व्यापक प्रयोग पर जोर डाला । भारत में कंप्यूटर को स्थापित करने के लिए उन्हें कई विरोधों और आरोपों को भी झेलना पड़ा , लेकिन अब वह देश की ताकत बन चुके कंप्यूटर क्रांति के जनक के रूप में भी जाने जाते हैं । राजीव गांधी देश के युवाओं में काफी लोकप्रिय नेता थे। उनका भाषण सुनने के लिए लोग काफ़ी इंतज़ार भी करते थे । राजीव देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे । उन्होंने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में कई ऐसे फैसले लिए जिसका असर देश के विकास पर देखने को मिला ।

जीवन परिचय 
राजीव गाँधी का जन्म 20 अगस्त , 1944 को बंबई ( वर्तमान मुंबई ) , भारत में हुआ था । कैम्ब्रिज में पढ़ाई के दौरान राजीव विवाहोपरांत गांधी की मुलाकात एंटोनिया मैनो से हुई , विवाहोपरांत जिनका नाम बदलकर सोनिया गांधी रखा गया । राजीव गाँधी के दो सन्तानें है , पुत्र राहुल गाँधी और पुत्री प्रियंका गाँधी । राजीव तथा उनके छोटे भाई संजय गाँधी ( 1946 - 1980 ) की शिक्षा - दीक्षा देहरादून के प्रतिष्ठित दून स्कूल में हुई थी । इसके बाद राजीव गांधी ने लंदन के इंपीरियल कॉलेज में दाखिला लिया तथा केंब्रिज विश्वविद्यालय ( 1965 ) से इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम पूरा किया , भारत लौटने पर उन्होंने व्यावसायिक पायलट का लाइसेंस प्राप्त किया और 1968 से इंडियन एयरलाइन्स में काम करने लगे ।

Post a Comment

0 Comments