Kepler-90 पृथ्वी जैसे 8 ग्रह वाला सौरमंडल मिला

Kepler-90 पृथ्वी जैसे 8 ग्रह वाला सौरमंडल मिला




Kepler-19 –
हमारे Universe में अनगिनत Planet मौजूद हैं जिनकी खोज निरंतर जारी है आये दिन वैज्ञानिको को नए नए Planet मिल रहे हैं।  जिस से ब्रह्माण्ड में किसी दूसरी सभ्यता या फिर कहे की Aliens की होने की Possibility बढती जा रही है।   अमेरिका की Space agency NASA  के Kepler Telescope और Hubble telescope  के कारण ब्रह्माण्ड के कई रहस्यों का राज धीरे धीरे खुल रहा  है।  कुछ दिनों पहले Kepler telescope ने एक ऐसे Solar system की खोज की है जहाँ हमारे जैसे Solar system की तरह ही 8 Planets एक तारे Kepler-90 का चक्कर लगा रहे हैं।  ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वहां भी हमारी धरती की तरह कोई न कोई ग्रह जरुर होगा जहाँ जीवन मौजूद हो सकता है।

NASA ने हमारे सौर मण्डलके जैसे ही एक दूसरा सौरमण्डल खोज निकला है जिसमे हमारे सौरमंडल की तरह ही 8 ग्रह मौजूद हैं अब तक की research में इसको सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है । अमेरिका की Space agency NASA के Kepler Telescope ने इसकी खोज की । है  Kepler Space Telescope साल 2009 में launch किया गया था और तब से लेकर अब तक इसने डेढ़ लाख तारो को scan किया है।  astronomer ने केपलर डाटा के जरिये अब तक 2500 Planets की खोज की है।  आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह Solar system तो पहले ही खोजा जा चुका था मगर अब इसके आठवें ग्रह की भी पुष्टि कर ली गयी है।  इस Solar system को Kepler-90 नाम दिया गया है और इसके आठवें ग्रह का नाम Kepler-90i  है जो की Kepler-90 Solar system का सबसे छोटा ग्रह है।  इस सौरमण्डल के आठ ग्रहों का नाम है।

Kepler-90b
Kepler-90c
Kepler-90i
Kepler-90d
Kepler-90e
Kepler-90f
Kepler-90g
Kepler-90h
Kepler-90 पृथ्वी जैसे 8 ग्रह वाला सौरमंडल मिला



NASA द्वारा खोजा गया यह Solar system हमसे 2545 Light Years दूर है।  बताया जाता है कि Kepler-90i  जो कि इस सौर मंडल का सबसे छोटा Planet है हमारी पृथ्वी की तुलना में करीब 30% बड़ा है।  लेकिन यह हमारी पृथ्वी की तरह बिलकुल भी नहीं है बल्कि आप इसको नरक से भी बदतर जगह कह सकते हैं।  क्योंकि यह ग्रह इतना सुखा और गर्म है की आप इस पर कभी भी जाना नहीं चाहेंगे।  इस खोज में google artificial intelligence की मदद ली गयी जो इंसानों के योग्य रहने वाले Planets की तलाश में Help करता है ।  Google और NASA के इस सम्मिलित Project द्वारा  हमारे जैसे ही सौरमंडल की खोज से इस बात की उम्मीद बढ़ गयी है कि ब्रह्माण्ड के किसी न किसी कोने में दूसरी सभ्यता तो जरुर विकसित होगी, और कभी न कभी देर सबेर उनसे हमारी मुलाकात होना तय है।


Kepler-90i Planet का तापमान करीब 426 Degree Celsius तक हो सकता है जो की बुद्ध ग्रह के बराबर है और बुद्ध( Mercury ) ग्रह हमारे सौरमण्डल में सूर्य के सबसे नजदीकी और गर्म ग्रह है ।  Kepler-90i अपने Orbit में 14.4 दिन में एक चक्कर पूरा कर लेता है।  यानी हम यह कह सकते है की Kepler-90i पर पृथ्वी का 1 साल सिर्फ 2 हफ़्तों का ही होगा।  NASA ने बताया है कि इन आठ ग्रहों वाले इस  नए solar system में Kepler-90 नाम के तारे के चारो तरफ ये आठ ग्रह चक्कर लगा रहे हैं और इस solar system में भी छोटे ग्रह तारे के पास है और बड़े ग्रह उस से दूर।  अब देखने वाली बात यह है कि इस  Solar system Kepler-90 में हमारी पृथ्वी जैसा ग्रह मिलता है या नहीं जहां जीवन मौजूद हो और इंसान भविष्य में वहां अपनी बस्तियां बसा सके।

Post a Comment

0 Comments