File menu CorelDRAW

File Menu



  1. New  यह नया पेज लेने के लिए प्रयोग करते हैं। 
  2. New  From Template  इसके जरिये हम कोरेल ड्रा में बाईडिफ़ॉल्ट जो कम्पनी हमें पहले से दी रहती है उसे लेन के लिए प्रयोग करते हैं। 
  3. Open जो भी cdr फाइल हम बना चुके हैं उसे लेन के लिए या उसमे कुछ बदलने  open  का प्रयोग करते हैं। 
  4. Close  इसके जरिये हम करंट डॉक्यूमेंट को बंद करने के लिए प्रयोग करते हैं। 
  5. Close  all कई विंडो में खुला हुआ पेज को एक साथ बंद करने के लिए close  all  का प्रयोग करते हैं। 
  6. Save  किसी भी फाइल को कंप्यूटर में सेव करने के लिए प्रयोग करते हैं। 
  7. Save  As इसके जरिये पहले से save  किया गया डॉक्यूमेंट में को किसी दूसरे नाम से सेव करने के लिए प्रयोग करते हैं और किसी और फॉमेट में भी सेव कर सकते हैं। 
  8. Revert इसके माध्यम से जो भी फाइल हम पहले से बना कर रखे हैं उसे लेने के बाद एडिट करते समय कुछ गलती हो जाता हैं तो पुनः उसे नए जैसे करने के लिए प्रयोग करते हैं। 
  9.  ACQUIRE IMAGE  कोरल ड्रा में किसी भी प्रकार के इमेज को इंसर्ट करने के लिए किसी कैमरा या स्केनर की आवश्यकता के अनुसार ACQUIRE IMAGE  का प्रयोग करते हैं 
  1. IMPORT (CTRL+I) किसी प्रकार की इमेज तथा कोई और फाइल को लाने के लिए प्रयोग करते हैं। 
  2. Export  बनाये गए फाइल को किसी भी प्रकार के मोड में कन्वर्ट करने के बाद  प्रोग्राम में भेज सकते हैं। 
  3. Export  For  Office  किसी भी प्रकार की ग्राफिक डॉक्यूमेंट MS Office के प्रोग्राम में भेजने के लिए प्रयोग करते हैं। 
  4.  Send To  इस ऑप्शन के जरिए बनाये गए फाइल को किसी अन्य Drive, Mail, Zipped फाइल  तथा फैक्स करने के लिए प्रयोग करते हैं। 
  5. Prepare for service Bureau इसके द्वारा विभिन्न प्रकार का डिजाइन जैसे इंटीरियर डिजाइनिंग एक्सटीरियर डिजाइनिंग फैशन डिजाइनिंग टेक्सटाइल  डिजाइनिंग के कार्य करने वाले को पब्लिशिंग डिजाइनिंग के अंतर्गत भेजने वाले को सर्विस ब्यूरो माना जाता है। 
  6.  Publish To  The Web  किसी डिजाइन को इंटरनेट के जरिए पोस्ट करने के बाद विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम HTML तथा Flash  सॉफ्टवेयर के माध्यम से कार्य करने के लिए प्रयोग करते हैं।  
  7. Publish to The PDF इसके द्वारा किसी भी प्रकार की ग्राफ़िक्स को PDF फाइल में बनाने के लिए प्रयोग करते हैं। 

Post a Comment

0 Comments