CorelDRAW tools

 coreldrw tools

यह प्रोग्राम एक ग्राफिक प्रोग्राम है जो किसी भी प्रकार का क्रिएटिव लोगों पोस्टर पंपलेट बैनर हैंडलिंग तथा अन्य सभी प्रकार की ID विजिटिंग तथा मैरिज कार्ड बनाए जाते हैं

यह कोरल कंपनी द्वारा बनाया गया एक विशेष प्रोग्राम है इस प्रोग्राम का अविष्कार कोरल कंपनी ने सन 1980 ईस्वी में की थी जिसको बड़े तथा छोटे ग्राफिक्स कंपनियां इस्तेमाल करती आ रही है इसके विविध प्रकार के वर्जन है जैसे कोरल ड्रा 12 13  कोरल ड्रा X3, X6, X7  अन्य सारे वर्जन है

इस प्रोग्राम में ज्यादातर कार्य टूल के माध्यम से किए जाते हैं इसमें विभिन्न प्रकार के टूल्स होते हैं
1 Pick Tool- इस टूल के जरिए पेज पर बनाए गए सभी प्रकार के टेक्स्ट सेप वर्ड तथा ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने तथा सेलेक्ट करने के बाद ऑब्जेक्ट को स्थान्तरण करने के लिए प्रयोग करते हैं


2 Shape Tool पेज पर बनाए गए किसी भी प्रकार के डिजाइन को किसी अन्य आकृति में बनाने के लिए shape टूल का प्रयोग करते हैं 

3 Knife Tool इसके द्वारा किसी भी ग्राफिक्स को किसी अन्य रूप में काटने के लिए प्रयोग करते हैं 

4 Eraser Tool इसके माध्यम से पेज पर बने हुए ग्राफिक को मिटाने के लिए प्रयोग करते हैं 

5 Smudge Tool इस टूल के माध्यम से किसी भी ग्राफिक को फैलाने के लिए प्रयोग करते हैं 

6 Raughen Tool इसका प्रयोग खुरदूरी तथा दांतेदार डिजाइन देने के लिए प्रयोग करते हैं 

7 Free Transform Tool किसी भी शेप को किसी अन्य  एंगल में ट्रांसफार्म करने के लिए प्रयोग करते हैं 

8 Virtual Segment Delete इसके माध्यम से किसी भी ग्राफिक को सिलेक्शन के दौरान पेज पर से हटाने के लिए प्रयोग करते हैं

9 Free Hand tool इस टूल के माध्यम से आप किसी भी प्रकार की लाइन डिजाइन को किसी भी एंगल में खिच सकते हैं 

10 Bezier Tool इस  टूल से किसी प्रकार की लाइन को विभिन्न तरह डिजाइन जैसे जलता हुआ दीपक वृक्षों के पत्ते तथा अन्य शेप तैयार कर सकते हैं 

11 Artistic Media Tool इस  टूल के द्वारा कोरल ड्रा में बाइ डिफ़ॉल्ट आकृति तथा डिजाइन को लाने के लिए प्रयोग करते हैं इसमें विभिन्न प्रकार के ब्रस जैसे प्रीसेट स्प्रेयर कालीग्राफी एवं अन्य ग्राफिक आदि जैसे प्रयोग कर सकते हैं 

12 Pen Tool के द्वारा किसी भी प्रकार की डिजाइन को किसी भी एंगल में तैयार कर सकते हैं और अपने माउस से किसी भी तरह का शेप बना सकते हैं

13 Polyline Tool इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के डिजाइन तथा किसी भी आकृतियों को पोलीलाइन द्वारा डिफरेंट फ्रेम में बना सकते हैं

15 Interactive Connector Tool इस टूल के माध्यम से पेज पर बनाए गए 2 ऑब्जेक्टो को आपस में जोड़ने के लिए प्रयोग करते हैं

16 Diamention Tool पेज पर बनाए गए किसी भी ग्राफिक को मापने के लिए इसका प्रयोग करते हैं

17 Smart Drawing Tool इसके द्वारा आप किसी भी प्रकार के लाइन को स्मूद लाइन तथा स्ट्रैट लाइन तैयार कर सकते हैं

18 3 Point Rectangle Tool इसके द्वारा किसी भी प्रकार के रेक्टेंगल को किसी भी एंगल में बना सकते हैं

19 Graph Paper पेज पर एक या एक से अधिक टेबल को लाने के लिए ग्राफ पेपर का प्रयोग करते हैं

20 Polygon Tool इसके द्वारा विभिन्न प्रकार के भुजा वाले पोलीगोन को बना सकते हैं यदि भुजा को कम या अधिक करने के लिए जरूरत पड़े तो प्रॉपर्टी बार में स्थित नंबर ऑफ पॉइंट पोलीगोन को सेट कर सकते हैं


21 Spiral Tool इसके द्वारा घुमावदार LINE को ड्रा करने के लिए प्रयोग करते हैं


22 Interactive Blend Tool इस ऑप्शन के माध्यम से किसी भी ड्राइंग पेपर पर एक या एक से अधिक ड्राइंग को आपस में मिश्रण करने के लिए प्रयोग करते हैं

23 Interactive Contour Tool इस ऑप्शन के माध्यम से आप किसी भी प्रकार का सर्किल तथा स्क्वायर को फ्रेमिंग एफ्फेक्ट देने के लिए प्रयोग करते हैं

24 Interactive Distortion Tool किसी भी सेलेक्ट किए हुए ड्राइंग को विपरीत डिजाइन बनाने के लिए प्रयोग करते हैं

25 Drop Shadow सेलेक्ट किए गए किसी भी ऑब्जेक्ट को छाया प्रदान करने के लिए प्रयोग करते हैं

26 Interactive Envelop Tool किसी भी बनाए गए ड्राइंग को विभिन्न प्रकार के एंगल में बढ़ाने और अपने हिसाब से रखने के लिए प्रयोग करते हैं

27 Interactive Extrude Tool किसी भी ओब्जेक्ट या टेक्स्ट को 3D बनाने के लिए  प्रयोग करते हैं

28 Interactive Transparency Tool किसी भी कलर ऑब्जेक्ट को कालदर्शक बनाने के लिए प्रयोग करते हैं

29 Eye Drop Tool/ Paint Bucket एक या एक से अधिक ऑब्जेक्ट में विभिन्न प्रकार के कलर को यूज़ करने के लिए तथा कलर चेंज करने के लिए प्रयोग करते हैं

30 Outline Tool किसी भी ऑब्जेक्ट के बाहरी लाइनों को पतला या मोटा अच्छा कलर भरने के लिए प्रयोग करते हैं

31 Interactive Fill Tool टूल इसके द्वारा किसी भी ऑब्जेक्ट में विभिन्न प्रकार के कलर को फील करने के लिए प्रयोग करते हैं

32 Interactive Mesh Tool इसका प्रयोग ज्यादातर किसी भी डिजाइन को कस्टम डिजाइन बनाने के लिए प्रयोग करते हैं



Post a Comment

0 Comments