What is Android in Hindi (एंड्रॉयड क्या है)


What is Android in Hindi

नमस्तेदोस्तों स्वागत है आपकाहमारे ब्लॉग AK Computer Knowledge में हम आजफिर से आपकेलिए एक पोस्टलाये है जिसकानाम है What is Android in Hindi जी हाँ दोस्तों हमआज आपको हमारीपोस्ट में Android मोबाइल कीपूरी जानकारी देनेवाले है, वैसेतो दोस्तों हमेंआपको यह बतानेकी जरूरत हीनहीं है की Android Kya Hai क्युकीहम सभी केघर में एकएंड्राइड फ़ोन अवश्य होगा, इसलिए कोई भीएंड्राइड से अंजान नहींहै, लेकिन हमनेयह पोस्ट उनलोगो के लिएबनाई है जिन्होंने अभीनया-नया एंड्राइड कीदुनिया में कदमरखा है, जिन्हें यहपता नहीं हैकी Android Kya Hai उनके लिए आजकी हमारी यहपोस्ट काफी मददगाररहेगी, या जिनकोएंड्राइड के बारे मेंकम पता हैउनके लिए भीयह पोस्ट काफीफायदेमंद रहेगी तो दोस्तों शुरूकरते है इसपोस्ट को औरजानते है की Android Kya Hai.
What is Android in Hindi (Android Kya hai)
एंड्राइड एकमोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टमहै जो कीSmartphones परचलता है बहुतसे लोगो कोयह गलत फहमीहोती है कीएंड्राइड एक मोबाइल फ़ोनका नाम हैलेकिन यह गलतहै एंड्राइड एकऑपरेटिंग सिस्टम (OS) है जोकी लिनक्स कर्नलपर चलता हैलिनक्स एक कंप्यूटर काOS हैजिसमे बहुत सारेModification करकेएंड्राइड बनाया गया हैएंड्राइड बनाने का मकसदयही था कीएक फ़ोन मेंकाफी तरह कीएप्लीकेशन अच्छे से चलपाए और काफीसारे फंक्शन उसमेचल पाए, जैसाकी हम आजसभी जानते हैएंड्राइड फ़ोन में हरफ़ोन के मुकाबले ज्यादासुविधाए और फंक्शन आतेहै |
एंड्राइड OS केकाफी सारे Versions आये हैअभी तक जिनकोअलग अलग नामोमें Divide कर रखा हैजैसे की Android Jelly Bean, Android Kitkat, Android Lollipop आदि, एंड्राइड केहर अपडेटेड Version में हरबार बहुत सेनए नए फीचरजुड़ते रहते हैइस पोस्ट एंड्राइड Version के हिसाबसे उनके फीचरकी लिस्ट दीजाएगी |
एंड्राइडका इतिहास
एंड्राइड को Andy Rubin ने अक्टूबर 2003 मेंबनाया था तबयह इतना फेमसनहीं हुआ थालेकिन थोड़े हीसमय में एंड्राइड फ़ोनकी डिमांड बढ़नेलग गई तबGoogle नेJuly 2005 मेंएंड्राइड को $50 Million में खरीद लियाथा उसके बादAndroid Development कामुख्य Google बन चूका थातब Andy Rubin गूगल के साथही काम कररहे थे औरAndroid केबहुत सारे कर्मचारी भीगूगल के साथकम करने लगगए थे, Google को एंड्राइड कीमदद से काफीअच्छी सफलता औरपॉपुलैरिटी मिली, मार्च 2013 मेंAndy Rubin नेGoogle कासाथ छोड़ दियाऔर अलग प्रोजेक्ट परकाम करना शुरूकिया लेकिन उससेGoogle कोकोई फर्क नहींपढ़ा क्युकी तबतक एंड्राइड कोकाफी सफलता मिलीऔर काफी फेमसहो चूका था, उसके बाद Sundar Pichai ने उनकी जगहलेली, उनसे भीGoogle कोकाफी मदद मिलीइस तरह सेGoogle कोकाफी सफलता मिलीऔर आगे बढ़तागया |
एंड्राइडके Versions और उनके नाम
·         Android 1.0 – Alpha
·         Android 1.1 – Beta
·         Android 1.5 – Cupcake
·         Android 1.6 – Donut
·         Android 2.1 – Eclair
·         Android 2.2 – Froyo
·         Android 2.3 – Gingerbread
·         Android 3.2 – Honeycomb
·         Android 4.0 – ICS (Ice Cream Sandwich)
·         Android 4.1 – Jelly Bean
·         Android 4.4 – Kitkat
·         Android 5.0 – Lollipop
·         Android 6.0 – Marshmallow
·         Android 7.0 – Nougat
·         Android 8.0- Oreo
क्याएंड्राइड की अपडेट के पैसेलगते है
जोभी एंड्राइड यूजरहै उनके मनमें यह सवालएक बार जरुरआया होगा कीAndroid अपडेटपेड है याफ्री में होतीहै, तो दोस्तों आपकीजानकारी के लिए मैआपको यह बतादूकी Android अपने सभी यूजरको फ्री मेंअपडेट देता रहताहै जब भीएंड्राइड का कोई नयाVersion आताहै तब अधिकतरएंड्राइड मोबाइल में उनकीएक अपडेट आजातीहै, एंड्राइड कोफ़ोन की सेटिंगमें जाकर Software Update पर क्लिककरके अपडेट कियाजा सकता है, जितनी बार भीएंड्राइड एक नया Version निकलता हैतब उसमे नएनए फीचर औरपरफॉरमेंस में काफी ज्यादाफर्क आता हैइसलिए सभी लोगोको एंड्राइड कोअपडेट करते रहनाचाहिए |
Android OS is Unique Because it is “Open Source”
दोस्तों Open Source का मतलबयह होता हैहम पूरी तरहसे एंड्राइड फ़ोनकी सेटिंग्स कोजैसा चाहे वैसाबदल सकते है, अगर देखा जाएतो हम यहदुसरे फ़ोन जैसेकी एप्पल iOS मेंनहीं कर सकतेहै, जैसे हमएंड्राइड में डिफ़ॉल्ट म्यूजिक प्लेयरको चेंज करसकते है औरम्यूजिक को डाउनलोड करकेहमारे एंड्राइड फोनमें सुन सकतेहै ऐसे हमiOS मेंनहीं कर सकतेहै और हमेंiTunes सेही डाउनलोड करनाहोता है उसफोन में Android फ़ोन मेंबस यही ख़ासबात है जोउसे दुसरे मोबाइल्स सेअलग बनाती है|

Post a Comment

0 Comments