मेमोरी क्या है ?

मेमोरी क्या है ?

मेमोरी कम्प्यूटर का बुनियादी घटक है । यह कम्प्यूटर का आंतरिक भंडारण क्षेत्र है । केन्द्रीयप्रोसेसिंग इकाई (CPU) को प्रोसेस करने के लिए इनपुट डाटा एवं निर्देश चाहिए, जो की मेमोरी मेंसंग्रहित रहता है । मेमोरी में ही संग्रहित तथा निर्देश का प्रोसेस होता है, तथा आउटपुट प्राप्त होता है। अतः मेमोरी कम्प्यूटर का एक आवश्यक अंग है ।
मेमोरी बहुत सारे सेल में बँटे होते है जिन्हें लोकेशन कहते हैं । हर लोकेशन का एक अलग लेबल होताहै जिसे एड्रेस कहते हैं ।

मेमोरी दो प्रकार के होते हैं :

1.   प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) :
प्राथमिक मेमोरी को अक्सर मुख्य मेमोरी भी कहते हैंजो कम्प्यूटर के अन्दर रहता है तथाइसके डेटा और निर्देश का CPU द्वारा तीव्र तथा प्रत्यक्ष उपयोग होता है 
                Image result for primary memory
2.   सहायक मेमोरी (Secondary Memory) :
इसे सहायक तथा बैंकिंग स्टोरेज मेमोरी भी कहते हैं  चँकि मुख्य मेमोरी अस्थाई तथासीमित क्षमता वाले होते हैं इसलिए द्वितीयक मेमोरी को बड़ी मात्रा में स्थायी डेटा मेमोरी केरूप में इस्तेमाल करते हैं  ज्यादातर इसका उपयोग डेटा बैकअप के लिए किया जाता है CPU को वर्तमान में जिस डेटा की आवश्यकता नहीं होती है उसे द्वितीयक मेमोरी में संग्रहकिया जाता है
Related image

Post a Comment

0 Comments