डाटा क्या है?


किसी वस्तु के बारे में किसी तथ्य को डांटा कहा जाता है उदाहरण के लिए जिस पेन से हम लिखते हैं उसके बारे में कई जानकारियां दी जा सकती है जैसे पेन का वजन, उसका रंग, उसकी लंबाई, उसकी कीमत, बनाने वाली कंपनी का नाम, आदि | इसी प्रकार किसी विद्यार्थी के बारे में यह बातें जाने जा सकती है रोल नंबर, जन्म तिथि, पिता का नाम, कक्षा लिए गए विषय, घर का पता, आदि यह सभी डेटा के उदाहरण है 

डाटा मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं 

संख्यात्मक और चिन्हत्मक अंको से बने हुए डाटा को संख्यात्मक घटा कहा जाता है जैसे रोल नंबर, लंबाई, प्राप्तांक, मूल वेतन आदि संख्यात्मक डाटा में हम केवल 0,1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 अंको का प्रयोग करते हैं और इसके साथ दशमलव बिंदु (.) धन(+) और ऋण(-) चिन्हों का भी प्रयोग करते हैं जोड़ना, घटाना, गुणा करना, भाग देना आदि गणितीय क्रिया केवल संख्यात्मक पर की जाती है चिन्हत्मक डाटा उस डाटा को कहा जाता है जिसमें में अक्षरों तथा अंको सहित किसी भी चिन्ह का प्रयोग किया जा सकता है