पर्सनल कम्प्यूटर क्या है ?

पर्सनल कम्प्यूटर क्या है ?

पर्सनल कम्प्यूटर व्यक्तिगत उपयोग के लिए छोटा, अपेक्षाकृत कम खर्चीला डिजाइन किया गया कम्प्यूटरहै । यह माइक्रोप्रोसेसर प्रौद्योगिकी पर आधारित है । व्यापर में इसका उपयोग शब्द संसाधन, लेखांकन,डेस्कटॉप प्रकाशन, स्प्रेडशीट तथा डेटाबेस प्रबंधन आदि के लिए होता है । घर में पर्सनल कम्प्यूटर काउपयोग मनोरंजन के लिए, ई-मेल देखने तथा छोटे-छोटे दस्तावेज तैयार करने के लिए होता है ।

पर्सनल कम्प्यूटर के निम्नलिखित मुख्य भाग है :
सी पी यू (CPU)
हार्ड डिस्क (Hard Disk)
सीडी ड्राइव (CD-Drive)
फ्लॉपी ड्राइव(Floppy Drive)
मॉनिटर (Monitor)
माउस (Mouse)
की-बोर्ड (Key Board)
यू पि एस (UPS)
स्पीकर (Speaker)

कम्प्यूटर के कार्य

1. डेटा संकलन (Data Collection)
2. डेटा संचयन (Data Storage)
3. डेटा संसाधन (Data Processing)
4. डेटा निर्गमन (Data Output)

Post a Comment

0 Comments