OTP क्या होता हैं इसकी पूरी जानकारी हिंदी में
OTP आया क्या?....
एक OTP आएगा…..
अरे! OTP का इंतजार कर रहा हूँ….
आपने ने भी ये शब्द जरूर सुने होंग़े. अगर आपने गौर किया ये तीनों वाक्यों में एक शब्द कॉमन हैं OTP | क्या आप जानते हैं ये OTP क्या होता हैं? ये किस काम आता हैं? इसे किस लिए भेजा जाता हैं? नहीं! तो कोई बात नहीं. आज इस विडियो को देखकर आप OTP के बारे में जान जाऐंग़े. क्योंकि इस विडियो में हम आपको OTP की पूरी जानकारी दे रहे हैं. होता है।
जैसा कि नाम से ही पता लगता है वन टाइम पासवर्ड मतलब इस पासवर्ड को सिर्फ एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद इस पासवर्ड का कोई मतलब नहीं रह जाता है. यह Code 6 डिजिट का होता है। जिसका काम हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय करते हैं। जब भी हम किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कुछ सामान खरीदते हैं तो हमारे ATM कार्ड से पेमेंट करने या हमारे नेट बैंकिंग से पेमेंट करने पर हमारी पूरी अकाउंट डिटेल वहां पूछी जाती है तो जब हम सबमिट करते हैं तो हमारे मोबाइल पर एक कोड आता है जो कि हमारे मोबाइल जो कि हमारे बैंक से अटैच होता है। उस कोड का मतलब होता है कि आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने की परमिशन दे रहे हैं अगर आप वह कोड गलत भरते हैं तो आपका ट्रांजैक्शन कैंसिल हो जाता है। आपके पैसे या आपकी ऑनलाइन पेमेंट या आपका ऑनलाइन आर्डर कंपलीट नहीं हो पाता है।
OTP का इस्तेमाल क्यों होता है।
यह पासवर्ड एक ऐसा पासवर्ड है जो कि आपके अकाउंट से लॉगिन और ट्रांजैक्शन पासवर्ड से बहुत ज्यादा अलग होता है जब बिल्कुल सुरक्षित होता है। जब आप किसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाते हैं तो अपना यूजर नेम और पासवर्ड की सेट करते हैं। हम जो पासवर्ड लॉगिन के लिए सेट करते हैं वह बहुत ही आसान रखते हैं जैसे के नाम और उसके आगे डिजिट लगा देना या कुछ अपनी DOB भर लगा देना। तो इस तरीके के हम पासवर्ड इस्तेमाल करते है ताकि हम याद रख सके लेकिन इस तरह के पासवर्ड हैकर आसानी से हैक कर लेते हैं और हमारे अकाउंट की पूरी पूरी डिटेल चुरा सकते हैं और हमारे बैंक अकाउंट को हैक कर सकते हैं तो इस सभी को रोकने के लिए एक ऐसा स्पेशल पासवर्ड बनाया गया जो सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल हो सके। उसी को हम OTP या वन टाइम पासवर्ड कहते हैं इस पासवर्ड का इस्तेमाल सिर्फ 3 मिनट से लेकर 15 मिनट तक किया जा सकता है। इसके बाद इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता और अगर एक बार आपने इस पासवर्ड को इस्तेमाल कर लिया है तो यह दोबारा इस्तेमाल नहीं हो सकता। इसके लिए आपको दूसरे पासवर्ड लेना पड़ेगा अगर आप कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे हैं तो उस समय आप ओटीपी पासवर्ड ध्यान से लिखें।
OTP का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ होता है।
ओटीपी का इस्तेमाल सबसे ज्यादा नेट बैंकिंग में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते वक्त किया जाता है। इसके अलावा जब हम GOOGLE पर कोई अकाउंट बनाते हैं हमारा GMAIL का अकाउंट बनाते हैं तो उस समय भी हमारे अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए ओटीपी का इस्तेमाल किया जाता है। SOCIAL MEDIA अकाउंट लॉगिन और UPDATE करने के लिए | जब हम FACEBOOK पर हमारे अकाउंट को वेरीफाई करते हैं तो उस समय भी ओटीपी का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा जब हम FACEBOOK पर हमारे अकाउंट के पासवर्ड को भूल जाते हैं और उसके बाद उसको रिकवरी करते हैं तो उस समय भी ओटीपी पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। ONLINE SHOPPING अकाउंट लॉगिन करने और कोई प्रोडक्ट PURCHAGE करने के लिए | ONLINE JOB फॉर्म APPLY करने के लिए | E-COMMERCE वेबसाइट मे | BANK ACCOUNT लॉगिन मे और BANKING TRANSACTION करने के लिए | SECOND- STEPS VERIFICATION करने के लिए |
तो इस तरह की कई जगहों पर ओटीपी पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है।
OTP तीन प्रकार से ज्यादातर इस्तेमाल होते हैं
SMS OTP - जब आपको OTP अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS द्वारा मिलता है तो उसे SMS OTP कहा जाता है |
EMAIL OTP - जब आपको OTP अपने रजिस्टर्ड EMAIL पर मिलता है तो उसे EMAIL OTP कहा जाता है | यह ज्यादातर मौके पर तब आता है जब आप अपना पासवर्ड रिसेट करके NEW PASSWORD GENERATE कर रहे होते है ।
VOICE OVER OTP - जब आपको OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर CALL द्वारा प्राप्त होता है तो उसे VOICE OVER OTP कहा जाता है CONCLUSION आशा है आपको आजकी पोस्ट OTP क्या होता है और उसके इस्तमाल समझ में आया होगा यदि आपका कोई सुझाव या सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है ।
OTP के फायदे के बारें में
OTP यानी वन टाइम पासवर्ड हमारे अकाउंट को सेफ रखने के लिए सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जैसे हमारे पास गूगल का अकाउंट है, हमारे बैंक अकाउंट है, या बैंक अकाउंट का नेट बैंकिंग है, या हम ATM का इस्तेमाल करते हैं तो उस समय जो OTP इस्तेमाल होता है वह हमारे बैंक या हमारे अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। जैसा की हमने आपको पहले बताया कि इसका इस्तेमाल सिर्फ एक ही बार किया जा सकता है और यह कुछ समय तक वैलिड रहता है। अगर उस समय तक इसको इस्तेमाल ना किया जाए तो यह एक्सपायर हो जाता है। फिर इसका कोई काम नहीं रहता और जितनी बार आप ट्रांजेक्शन करते हैं आपको हर बार अलग पासवर्ड दिया जाता है। जिससे कि आपका अकाउंट और ज्यादा सिक्योर हो सके। अगर किसी आदमी को आपके बैंक अकाउंट का यूजर ID और पासवर्ड पता लग जाता है तो वह उसका तब तक इस्तेमाल नहीं कर सकता है जब तक उसके पास आपके मोबाइल पर आया हुआ OTP या वन टाइम पासवर्ड ना हो तो इस तरह से आपका अकाउंट गलत तरीके से यूज नहीं होगा। इसे सिस्टम द्वारा ऑटोमेटिक जेनरेट किया जाता हैं. इसलिए हम इंसान का इसमें सीधा हस्तक्षेप नहीं होता हैं. और हर ट्रांजेक्शन, सत्र के लिए रेन्डम कोड बनाया जाता हैं. इसलिए हैकर या अन्य व्यक्ति इसका अनुमान लगाने में असफल हो जाते हैं. इसके अलावा यह समय-आधारित हैं. इसलिए इसे केवल एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता हैं. अगर हमलावर पासवर्ड को प्राप्त भी कर लेता है, तो इस स्थिति में OTP System यह सुनिश्चित करता है कि पिछले सत्र में बनाये गए डाटा की पूरी जानकारी के बिना एक सत्र को बाधित नहीं किया जा सकता हैं. अतः इस प्रकार हैकर्स द्वारा हमले की सतह को औऱ कम किया जा सकता है.
0 Comments