How to upload photos to Google ( गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करें )

How to upload photos to Google


नमस्ते! कैसे हो आप सभी? में आशा करता हूँ की आप सभी बहुत अच्छे होंगे  वैसे आज हम बात करेंगे की गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करें



लेकिन शुरू करने से पहले हम यह जान लेते है की क्यों हम गूगल पर फोटो अपलोड करते हैं वैसे हर कोई चाहता है की जब भी कोइ person गूगल पर आपका नाम सर्च करे तो उसको आपकी image दिखे जिससे सामने वाला person पूरी तरीके से आपसे impress हो जाए और हम गूगल पर इसलिए image upload करते है क्योंकि google को सबसे ज्यादा लोग चलाते है और गूगल no.1 का best search engine है|

Note: -“आप direct गूगल पर अपनी image को अपलोड नही कर सकते, क्योंकि Google एक सर्च इंजन साइट है हम जो भी उसे कमांड देते हैं वह उसे ढूंढ कर हमें देता है  फोटो को सर्च इंजन में लाने के लिए बहुत से तरीके हैं  जो आप आगे पड़ेंगे”
वैसे तो  फोटो को सर्च इंजन में लाने के लिए बहुत से तरीके हैं (google par apni image upload karne ke bahut sare tarike है) like:-
  • Social media
  • YouTube video
  • Social bookmarking
  • Blog/Website
Image result for social media


ऐसे पता नहीं कितने सारे तरीके है लाने के के पर आज में आपके साथ जो  टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर करने जा रहा हूँ  इस तरीके का मैं खुद प्रयोग कर चुका हूँ|  तो आप नीचे देख सकते हैं कितने सारे तरीके हैं आप सब पूरा पढ़ कर के कर सकते हैं
Google Par Photo Upload karane ke 5 Killer Tarike

So तियार हो जाईये apni image ko google par upload karne ke liye और ये जो tarike में आपके साथ share करने जा रहा हूँ अगर आपने इनको follow कर लिया तो 100% आपकी image google searches में जरुर आयेगी जिससे की आप पोपुलर बन पाओ और अपने दोस्तों को चमका पाओ|
पहला तरीका use social media profile
सोशल मीडिया एक सबसे आसान तरीका है जिससे आपकी इमेज गूगल पर शो हो सकती है उसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना बस 1 छोटा सा काम करना है उसमे ज्यादा से ज्यादा आपको बस 5 मिनट लगेंगे|
तो आप क्या करिये सबसे पहले आप social media par अपने नाम से अकाउंट बनाइए और वहा पर अपनी profile pic upload करिये “पर याद रहे जब भी आप न्यू अकाउंट बनाओ तो अपने नाम से ही बनाना तभी आपकी image भी गूगल पर आएगी वरना नही आएगी” कुछ Social media website इस प्रकार है:-

Top 4 popular social media site
  1. Google+
  2. Twitter
  3. Facebook
  4. LinkedIn
यह थी 4 बेस्ट साईट जहा पर आप अपना अकाउंट बनाके profile में अपनी image upload कर सकते हो यह एक तरीका है google par photo upload karne का, अब आते है next step पर
दूसरा तरीका YouTube video
अब आप ये सोच रहे होंगे की में पागल हो गया हूँ youtube पर तो video upload होती है यह image कहा से आ गयी? पर मेरे दोस्तों बिलीव me youtube पर image upload करने से भी आपकी picture गूगल में आती है अगर आपको यकीन नही है तो मेरी इस pic को देखो तो शायद आपको यकीन हो जाये|
अब तो अपने meri picture भी देखली है और आपको अब यकीन हो गया होगा की youtube से भी फोटो अपलोड हो जाती है| अब में आपको बताऊंगा की kaise youtube से image google mai upload होती है|
सबसे पहले आप अपनी खुद की 1 अच्छी सी video बनाओ और upload करदो
जब आप विडियो को अपलोड करोगे तो वहा पर आपको Customised thumbnail दिखेगे इसमें youtube अपने आप आपकी विडियो में से image ले लेता है तो आप क्या करिये वहा पर click करके आप अपनी picture को अपलोड करले और उस विडियो को publish करले “पर भूले न की जब आप video upload करो तो TITLE में अपना नाम डालना न भूले”
तीसरा तरीका PIN your image/upload image on Instagram
PINTERESET एक सबसे बडिया और आसान tarika hai google par photo upload karne ka बस आपको करना क्या है pinterest.com पर जाकर अपना new account बनाना है और अपनी image को PIN करना है पर जब भी आप कोई पिक्चर अपलोड करो तो उसे पहले अपने नाम से save करके रखे ताकि google आपकी pic को समझ पाए की ये फोटो कोन्सी है|
उसी तरह #Instagram पर भी आपको यही सभ करना है|
pinterest instagram logo
4th तरीका और सबसे ज्यादा important
ये मेरा last tarika है google par photo upload karne ka. Pic upload करने के लिए मेने उपर काफी सारे step बता दिए है जो आपको पसन्द आये होंगे अब जो तरीका में आपके सामने बता रहा हूँ उससे aapki image kafi जल्दी google searches में आएगी तो उसके लिए हमको 1 चीज की जरूरत है और वो है Blog.
Blog का मतलब website जो आपकी site होती है| एक ब्लॉग होता है जो paid होता है और एक वो जो free अगर आपके पास blog है तो अच्छी बात है और अगर नही है तो हमारे पास 2 platform है जहा आप free में अपना blog create कर सकते हो और अपनी dashing photo upload kar sakte हो|
  • Blogger.com
  • WordPress.com
आप इन दोनों account में से किसी पर भी free blog बना सकते हो lifetime के लिए पर अगर आप new हो और आपको कुछ नही आता तो में बोलूँगा की आप blogger.com पर अपना न्यू ब्लॉग बनाओ क्योंकि ये काफी easy है और आप इसे जल्दी सिख पाओगे
  • अगर आपको ब्लॉग बनाने नही आता तो ये पढो -> Blogger पर free का ब्लॉग कैसे बनाए
  • आप blogger पर वेबसाइट तभी बना सकते हो अगर आपके पास gmail id हो अगर आपके पास gmail account नही है तो ये पढो -> Gmail पर न्यू अकाउंट कैसे बनाये ब्लॉगर पर न्यू वेबसाइट बनाने के लिए
blog पर अगर आप image अपलोड करते हो तो google जल्दी आपकी image को google image search box में Add करता है मैंने भी अपनी image अपने about us page पर लगाई है आप यहा पर क्लिक करके check कर सकते हो|
  • New website/blog par traffic kaise badhaye
यह थे 4 awesome तरीके जिससे आप google par picture upload कर सकते हो, अब आप किसी से ये मत पूछना की google par photo upload kaise kare क्योंकि मेने आपको 4 बेस्ट तरीके बताये है जो आपकी image upload करने में हेल्प करेगी और अगर आपकी image uplaod न हो या फिर आपके पास कोई question हो जो आप हमसे पूछना चाहते हो तो आप नीचे दिए गये comment बॉक्स मै जाकर अपना question पूछ सकते हो|
और अगर आपको हमारा यह article अच्छा लगा हो तो please इसे आप social media profile में share जरुर करे जो मेने उपर बताई थी| थैंक्यू फॉर रीडिंग this article please visit again. 

Post a Comment

0 Comments